हर माह ₹15,000 से कम की सैलरी पर पर्सनल लोन पाने के आसान टिप्स

₹15,000 से कम सैलरी वालों को कम अमाउंट का लोन अप्लाई करना चाहिए। इसके साथ आरामदायक ईएमआई का टेन्‍योर चुनना चाहिए क्योंकि लोन का अधिक अमाउंट और लंबे टेन्योर से कुल रीपेमेंट अमाउंट बढ़ सकता है। ईएमआई का वह प्लॉन चुने जिसमें बिना डिफॉल्ट रीपेमेंट कर सकें। पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना बेहतर रहता है।

Load More