हरियाणा की ऋषिका ने UPSC ISS 2025 में हासिल की 15वीं रैंक, बताई तैयारी की रणनीति

करनाल (हरियाणा) की ऋषिका कुकरेजा अरोड़ा ने यूपीएससी की भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) परीक्षा में 15वीं (ऑल इंडिया) रैंक हासिल की है। ऋषिका ने इस परीक्षा की तैयारी को लेकर कहा, "बहुत उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन ज़िदगी में हार मत मानिए और आगे बढ़ते जाइए। खुद को समय दें, अध्यात्म से जुड़ें, एक्सराइज़ करें और लक्ष्य पर अडिग रहें...सफलता ज़रूर मिलेगी।"

Load More