हरियाणा पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा चूरा पोस्त और अफीम पकड़ी, आरोपियों की तलाश जारी
हिसार (हरियाणा) पुलिस ने 13.32 क्विंटल डोडा चूरा पोस्त और 2.05 किलोग्राम अफीम बरामद की है। बरवाला में जीरी मंडी के सामने खड़े एक ट्रक से एबीवीटी टीम ने ये नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि ट्रक मालिक और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।