हरियाणा में ₹500 करोड़ बकाए को लेकर 650 अस्पतालों ने आयुष्मान योजना से हटने की दी धमकी
हरियाणा में 650 से ज़्यादा निजी अस्पतालों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद करने की चेतावनी दी है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) हरियाणा ने कहा कि अगर 7-अगस्त तक ₹500 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो योजना से हट जाएंगे। आईएमए ने सरकार पर भुगतान में देरी, अनियमित कटौती और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है।