हरियाणा में परीक्षा से 5 मिनट पहले गलत सेंटर आया छात्र, DCP ने गाड़ी से सेंटर पर पहुंचवाया

पंचकूला (हरियाणा) में एक छात्र सीईटी परीक्षा से ठीक पहले गलती से गलत सेंटर पहुंच गया। जब तक उसे सही सेंटर का पता चला परीक्षा शुरू होने में सिर्फ 5-7 मिनट बचे थे। इसी दौरान सेंटर पर निरीक्षण कर रहीं डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने तुरंत अपनी गाड़ी से छात्र को सही सेंटर तक पहुंचवाया जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है।

Load More