हरियाणा में बिजली गिरने से 2 पोल्ट्री फार्म हुए तबाह, करीब 13 हजार चूजों की हुई मौत

यमुनानगर (हरियाणा) में तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से दो पोल्ट्री फार्म तबाह हो गए हैं। रादौर के नाहरपुर गांव में दो मंजिला पोल्ट्री इमारत ढह गई, जिससे 12-13 हजार चूजों की मौत हुई और करीब ₹1 करोड़ का नुकसान हुआ। वहीं सढौरा के भौगपुर में दीवार गिरने से 2500 मुर्गियां मरीं और करीब ₹30 लाख का नुकसान हुआ।

Load More