हरियाणा में सामूहिक आत्महत्या के बाद एकसाथ जलीं 7 चिताएं

मनीमाजरा (हरियाणा) के श्मशाम घाट में मंगलवार को एकसाथ 7 चिताएं जलीं। दरअसल, कर्ज़ से परेशान प्रवीण मित्तल ने परिवार के 6 लोगों के साथ खुदकुशी कर ली थी। गौरतलब है कि प्रवीण मित्तल पर ₹20 करोड़ का कर्ज़ था और बैंक ने प्रवीण की हिमाचल प्रदेश वाली स्क्रैप फैक्ट्री, 2 फ्लैट और गाड़ियां ज़ब्त कर ली थीं।

Load More