हर वक्त यही लगता है कि बस कहीं से वह वापस आ जाए: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम की मां

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की मां सीमा ने कहा है, "अब हर वक्त यही लगता है कि बस कहीं से वह वापस आ जाए।" उन्होंने कहा कि शुभम उनका बहुत ध्यान रखते थे। सीमा ने कहा, "थोड़ी सी भी बीमार होती थी तो वह तुरंत कहता था, 'आप बैठ जाओ, मैं सब कुछ कर दूंगा'।"

Load More