हर शेयर पर ₹10 डिविडेंड देगी भारती हेग्ज़ाकॉम, 110% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
भारती एयरटेल ग्रुप की कंपनी 'भारती हेग्ज़ाकॉम लिमिटेड' ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 110.4% का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। कंपनी ने ₹468.4 करोड़ का मुनाफा कमाया जो 2023-24 की समान तिमाही में ₹222.6 करोड़ था। कंपनी ने शेयरधारकों को ₹10/शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की है।