हर शेयर पर ₹165 का डिविडेंड देगी यह फार्मा कंपनी, शेयरों में आई 10% की तेज़ी
फाइज़र लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिनके अनुसार उनका नेट प्रॉफिट 85% बढ़कर ₹330.94 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर कुल ₹165 के डिविडेंड की सिफारिश की है। नतीजे सामने आने के बाद मंगलवार को फाइज़र के शेयरों में करीब 10% की तेज़ी देखी गई।