हर साल 1 जुलाई को क्यों मनाया जाता है नैशनल डॉक्टर्स डे?

भारत में हर साल 1 जुलाई को नैशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। 1 जुलाई 1962 को निधन और 1 जुलाई 1882 को जन्मे भारत रत्न डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान को लेकर नैशनल डॉक्टर्स डे घोषित किया गया। इस साल की थीम है 'मुखौटे के पीछे: उपचार करने वालों को कौन ठीक करता है?'

Load More