हर साल 11 मई को क्यों मनाया जाता है नैशनल टेक्नोलॉजी डे?
हर साल 11-मई को नैशनल टेक्नोलॉजी डे (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति करने में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और इंजीनियरों को श्रद्धांजलि देना है। भारत ने 11 मई 1998 में राजस्थान के पोखराण में सफल परमाणु परीक्षण किया था और 11 मई 1999 को पहली बार नैशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया।