हर साल 14 जून को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ब्लड डोनर डे?
हर साल 14 जून को दुनियाभर में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, इस दिन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इस साल वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की थीम 'गिव ब्लड, गिव होप, टुगेदर वी सेव लाइव्स' (रक्तदान के साथ उम्मीद दीजिए और साथ मिलकर हम जीवन बचाएं) हैं।