हर साल मई के पहले रविवार को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे?
हर साल मई के पहले रविवार को वर्ल्ड लाफ्टर डे (विश्व हास्य दिवस) मनाया जाता है और इस बार यह 4 मई को मनाया जा रहा। इसे मनाने का उद्देश्य लोगों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है। इसकी शुरुआत 1998 में भारत के डॉक्टर मदन कटारिया ने की थी जिन्हें हास्य योग का जनक माना जाता है।