हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड अस्थमा डे?
अस्थमा क्रॉनिक श्वसन संबंधी बीमारी है जिसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल मई महीने के पहले मंगलवार को वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाता है। इस साल यह 6-मई को मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, दुनियाभर में करीब 235 मिलियन लोग अस्थमा से पीड़ित हैं।