हर साल रक्षा बजट के बराबर ₹6 लाख करोड़ विदेशी शिपिंग कंपनियों पर खर्च करता है भारत: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात में एक कार्यक्रम में कहा, "भारत हर साल लगभग ₹6 लाख करोड़ विदेशी शिपिंग कंपनियों को शिपिंग सर्विसेज़ के लिए देता है।" उन्होंने कहा, "आज भारत का जितना रक्षा बजट है...करीब-करीब उतना पैसा किराए में दिया जा रहा है। कल्पना कीजिए 7-दशकों में कितना पैसा...किराए के रूप में दूसरे देश को दिया है।"