हल्द्वानी का मामला कोर्ट व रेलवे के बीच की बात है, हम एससी के फैसले का पालन करेंगे: धामी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की ज़मीन पर अतिक्रमण हटाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के विरोध पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह कोर्ट और रेलवे के बीच की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार इसमें पक्षकार नहीं है और सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय आएगा, राज्य सरकार उसका पालन करेगी।