हवाई सफर की बढ़ती मांग के बीच इंडिगो को हुआ ₹3,067 करोड़ का मुनाफा, डिविडेंड का किया एलान
इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब ऐविएशन ने वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹3,067-करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹1,894 करोड़ के मुकाबले 62% अधिक है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू भी 24% बढ़कर ₹22,152 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही इंडिगो ने ₹10/शेयर का डिविडेंड देने का एलान किया है।