हवाई स्थित दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट शुरू हुआ, तस्वीर आई सामने

अमेरिकी राज्य हवाई स्थित दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी मौना लोआ में रविवार को विस्फोट शुरू हो गया। अमेरिका की वॉल्केनिक ऐक्टिविटी सर्विस ने बताया, "वर्तमान में लावा का बहाव समिट एरिया तक सीमित है और निचले क्षेत्र स्थित लोगों को फिलहाल खतरा नहीं है।" वॉल्केनिक सर्विस ने आगे बताया कि लावा का बहाव तेज़ी से बदल सकता है।

Load More