हिमाचल में कोरोना के 131 नए केस, कुल मामले 3047; अब तक 1865 मरीज़ ठीक

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बताया है कि गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 131 नए केस मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 3047 हो गए जिनमें से 1,142 सक्रिय हैं। राज्य में 1865 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि मृतकों की संख्या 12 पर स्थिर है। हिमाचल में सर्वाधिक मामले सोलन-758, कांगड़ा-500, सिरमौर-364, हमीरपुर-339 और ऊना-264 में हैं।

Load More