हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 559 हुए, अब तक 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश सरकार के मुताबिक, मंगलवार को 3 नए केस (2-कांगड़ा, 1-मंडी) सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 559 हो गए जिनमें 184 सक्रिय हैं। हिमाचल में कोरोना के सर्वाधिक मामले 147-कांगड़ा, 134-हमीरपुर, 73-ऊना, 59-सोलन में दर्ज हुए हैं। हिमाचल में 356 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 6 पर स्थिर है।

Load More