हुआवेई के कर्मचारियों ने जासूसी में अफ्रीकी सरकार की मदद की: वॉल स्ट्रीट जर्नल

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि चीनी कंपनी हुआवेई के कर्मचारियों ने राजनीतिक ​विपक्षियों की जासूसी करने के लिए युगांडा और ज़ांबिया सरकार की मदद की। बतौर अखबार, उन्होंने इन्क्रिप्टेड मेसेज, व्हॉट्सऐप, स्काइप जैसे कम्युनिकेशंस इंटरसेप्ट और सेल्युलर डेटा भी ट्रैक किया। हालांकि, जांच में चीनी सरकार या हुआवेई एग्ज़ीक्यूटिव्स और इसका सीधा संबंध नहीं निकला।

Load More