हुआवेई ने एंड्रॉयड के संभावित विकल्प के तौर पर पेश किया अपना 'Harmony OS'

चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवेई ने अपने डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम 'Harmony OS' पेश किया है। हुआवेई ने बताया कि अगर उसके लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐक्सेस रोक दिया जाता है तो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कभी भी शुरू किया जा सकता है। दरअसल, जासूसी की आशंका को लेकर अमेरिका ने हुआवेई पर प्रतिबंध लगाया है।

Load More