हुरुन के मुताबिक, दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ-मेड महिला अरबपति कौन हैं?
हुरुन के मुताबिक, बंबल की 32-वर्षीय फाउंडर व्हिटनी हर्ड (नेट वर्थ $1 अरब) दुनिया की सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड महिला अरबपति हैं। उनके बाद 34-वर्षीय सिंगर व 'फेंटी ब्यूटी' की फाउंडर रिहाना (नेट वर्थ $1 अरब) और कैनवा की को-फाउंडर मेलानी पर्किन्स ($6 अरब) का स्थान है। इनमें कॉन्फ्लुएंट की 37-वर्षीय को-फाउंडर नेहा नरखेड़े का भी नाम है।