ज़ेप्टो के CEO आदित पलीचा ने प्रतिद्वंद्वी कंपनी के CFO पर लगाया 'झूठे प्रचार' का आरोप

ज़ेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर आदित पलीचा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पर 'ज़ेप्टो के खिलाफ झूठा प्रचार चलाने की कोशिश' करने का आरोप लगाया है। लिंक्डइन पर उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "हमारे निवेशकों को फोन करके बेबुनियाद आरोप लगाया और सोशल मीडिया पर निगेटिव नैरेटिव के लिए बॉट्स को पैसा दिया जा रहा है।"

Load More