ज़ेप्टो ने 2026 के लिए टाला IPO का प्लान, DRHP इसी साल करेगी फाइल
'मनीकंट्रोल' की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ेप्टो ने अपने आईपीओ के प्लान को 2026 के लिए टाल दिया है। हालांकि, ज़ेप्टो के सीईओ और को-फाउंडर आदित पालिचा ने बताया है कि स्टार्टअप कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) इसी साल दाखिल करेगा। ज़ेप्टो अपने आईपीओ से लगभग $700 मिलियन जुटाने की योजना बना रही है।