₹2000 के नोट चलन से बाहर होने पर हिमाचल के मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाए ₹2000 के 400 नोट

₹2000 के नोट के चलन से वापस लेने के एलान के बाद कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) स्थित ज्वालाजी मंदिर के दान-पात्र में ₹2000 के 400 नोट (₹8 लाख) मिले हैं। मंदिर के पुजारी कपिल शर्मा ने बताया कि अज्ञात शख्स ने 20 मई को यह रुपए चढ़ाए। बैंकों में ₹2000 के नोट बदलने/जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई।

Load More