₹70 अरब की भारतीय मदद से मंगोलिया में बनेगी पहली पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया है कि मंगोलिया में पहली पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी बनाने के लिए भारत ₹70 अरब की आर्थिक मदद देगा। बकौल रवीश, इसे एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एग्ज़िम) द्वारा फंड किया जाएगा। डोर्नोगोबी प्रांत में बनने के लिए प्रस्तावित यह रिफाइनरी 1.5 एमएमपीटीए क्षमता की होगी और इससे मंगोलिया की रूस पर निर्भरता कम होगी।

Load More