₹88,000 में घास के नकली दाग वाली जींस बेच रहा गुच्ची; तस्वीरें आईं सामने
इटैलियन फैशन हाउस गुच्ची ने $1,200 (करीब ₹88,000) में पुरुषों के लिए घास के नकली धब्बों वाली जींस पेश की है। 'ईको वॉश्ड ऑर्गेनिक डेनिम पैंट्स' गुच्ची के फॉल विंटर 2020 कलेक्शन का हिस्सा है और बतौर ब्रैंड धब्बा दिखाने के लिए इसे ऑर्गेनिक कॉटन से बनाया गया है। गुच्ची ने ऐसे धब्बे वाले ओवरऑल्स $1,400 में पेश किए हैं।