विक्की कौशल ने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट ऐक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर कहा है कि वह इसे अपने माता-पिता, 'उरी' टीम के सदस्यों, देश और सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, "इस वक्त मेरे लिए अपनी खुशी शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है...मुझे इस पुरस्कार के लायक समझने के लिए जूरी का शुक्रिया।"
short by
रुचिका सैनी /
08:50 pm on
09 Aug