बीते कुछ दिनों में कश्मीर में गोली ना चलने के जम्मू-कश्मीर पुलिस के दावे के बाद बीबीसी ने रविवार को ट्विटर पर कश्मीर के हालातों पर अपनी कवरेज को लेकर ट्वीट किया। दरअसल, बीबीसी के एक वीडियो में पुलिस कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग कर रही थी। बकौल बीबीसी, "हम हालात को निष्पक्ष तरीके से कवर कर रहे हैं।"
short by
अंकित रॉय /
09:27 pm on
11 Aug