कोलकाता के पूर्व मेयर और टीएमसी विधायक सोवन चटर्जी बुधवार को मुकुल रॉय की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गए। रॉय ने कहा, "उनकी उपस्थिति पार्टी को मज़बूत बनाएगी।" इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर 2018 में सोवन को राज्य सरकार के मंत्री पद और कोलकाता मेयर पद से इस्तीफा देने को कहा था।
short by
ऋचा बाजपेयी /
06:08 pm on
14 Aug