भारत के खिलाफ टी-20I सीरीज़ के लिए डेल स्टेन का चयन ना होने पर एक यूज़र ने उन्हें ट्वीट किया, "साफ तौर पर नए चयनकर्ता आपको बड़े मैचों के लिए बचा रहे हैं।" इसके जवाब में स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के चयनकर्ताओं द्वारा भारत को 'बड़ी टीम' ना मानने पर 'विराट कोहली और एक अरब' भारतीयों से माफी मांगी।
short by
नितिन गुलाटी /
08:18 pm on
14 Aug