एनआईए ने कश्मीर में टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के लागेंट से पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ राशिद इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने पहली बार राशिद से 2017 में पूछताछ की थी और सप्ताह की शुरुआत में उन्हें समन भेजा था। अधिकारियों के मुताबिक, राशिद पूछताछ में कोई ठोस जवाब नहीं दे पाए थे।
short by
अकरम शकील /
11:23 pm on
09 Aug