स्थानीय अखबार खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में एक पाकिस्तानी शख्स को अपने भारतीय रूममेट की चाकू मारकर हत्या करने के चलते 7 साल जेल की सज़ा सुनाई गई है। बतौर अखबार, इस 37 वर्षीय पाकिस्तानी शख्स ने लाइट्स को चालू करने के विवाद के चलते भारतीय रूममेट की हत्या कर दी थी।
short by
शुभम गुप्ता /
10:14 pm on
12 Feb