सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गन्ना भुगतान की मांग को लेकर गांगनौली शुगर मिल पर धरना प्रदर्शन करते हुए मिल की तालाबंदी कर दी। किसानों ने कहा कि मिल किसानों के गन्ने का भुगतान धीमी गति से कर रहा है, जबकि पड़ोसी देवबंद की मिल ने भुगतान मार्च तक का कर दिया है।
short by
हर्ष वर्धन /
09:27 am on
02 May