Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अगर भारत में किसी के पास ई-सिगरेट है तो लागू हुए बैन के बाद उसे क्या करना होगा?
short by नितिन गुलाटी / on Wednesday, 18 September, 2019
भारत में अब जिनके पास ई-सिगरेट हैं, उन्हें इसकी जानकारी देने के साथ नज़दीकी पुलिस स्टेशन में उसे जमा कराना होगा। ई-सिगरेट बैन करने वाले नए अध्यादेश के प्रावधानों को लागू करने के लिए सब-इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों को अधिकार दिए गए हैं। ई-सिगरेट रखने पर 6 महीने तक की सज़ा या ₹50,000 का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
read more at Livemint