Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
आईआईटी रोपड़ ने बनाई इको-फ्रैंडली शवदाह भट्ठी, 12 घंटे में होगा शव का निपटान
short by खुशी / on Thursday, 13 May, 2021
आईआईटी रोपड़ (पंजाब) ने धुआं रहित दाह संस्कार में लोगों की मदद के लिए पोर्टेबल इको-फ्रैंडली विद्युत शवदाह भट्ठी का निर्माण किया है। इसमें स्टेनलेस स्टील इन्सुलेशन लगा है जो ऊर्जा की बर्बादी न होना व लकड़ी की कम खपत सुनिश्चित करता है। आईआईटी के डीन हरप्रीत सिंह के मुताबिक, इसमें शव का निपटान 12 घंटे में हो जाता है।
read more at PIB