Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ₹10,000 करोड़ की योजना को मिली मंज़ूरी
short by श्वेता वत्स / on Friday, 1 March, 2019
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रिक-हाइब्रिड वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 'फेम-2' योजना के तहत ₹10,000 करोड़ के कार्यक्रम को मंज़ूरी दी है। यह योजना अप्रैल 2019 से अगले 3 वर्षों के लिए प्रभावी होगी। इसके तहत 10 लाख इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स, 5 लाख 3-व्हीलर्स, 55000 फोर-व्हीलर्स और 7000 बसों की खरीद और परिचालन को समर्थन देने की योजना है।
read more at Entrackr