Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ओला, उबर के चलते युवा कार नहीं गैजेट खरीदने को देते हैं तरजीह: मारुति के चेयरमैन
short by नेहा भारद्वाज / on Thursday, 19 September, 2019
मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा है कि युवाओं को ओला व उबर जैसी सुविधाएं किफायती लगती हैं और इसलिए वे कार नहीं गैजेट्स खरीदने को तरजीह देते हैं। भार्गव ने कहा, "वित्त मंत्री ने 100% सही कहा है।" उन्होंने कहा, "आज युवा एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना...अपने दोस्तों के साथ अच्छे रेस्टोरेंट में अच्छा समय बिताना चाहता है।"
read more at Livemint