Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कितने देशों में सामने आए कोरोना वायरस के केस व चीन में कितनी आबादी पर लगा ट्रैवल बैन?
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 26 January, 2020
नए कोरोना वायरस के मामले चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, नेपाल, थाईलैंड, ताइवान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग-कॉन्ग और मकाओ (चीन प्रशासित क्षेत्र) में सामने आ चुके हैं जबकि कनाडा में एक संभावित केस मिला है। वहीं, चीन के वुहान समेत 15-16 शहरों में आंशिक/पूर्ण यात्रा प्रतिबंध लग गया है जहां की आबादी 5.7 करोड़ से भी ज़्यादा है।
read more at The Guardian