Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कोविड-19 लंबे समय रहा तो 25% भारतीय स्टार्टअप्स गंभीर संकट में होंगे: इन्फोसिस को-फाउंडर
short by नितिन गुलाटी / on Monday, 11 May, 2020
इन्फोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन के मुताबिक, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई समस्याएं अगर लंबे समय तक रहीं तो एक-चौथाई भारतीय स्टार्टअप्स 'गंभीर संकट' में होंगे। उन्होंने कहा कि करीब 25% भारतीय स्टार्टअप्स के पास 6 महीने से भी कम समय का रनवे बचा है। उन्होंने कहा, "अगर वे अतिरिक्त निवेश हासिल कर सके तो बचेंगे...असफल हो जाएंगे।"
read more at Free Press Journal