Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
चार दशकों के सबसे गंभीर सूखे का सामना कर रहा है उत्तर कोरिया
short by चन्द्रकान्त शर्मा / on Wednesday, 15 May, 2019
सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि उत्तर कोरिया में करीब चार दशक का सबसे गंभीर सूखा है। बकौल एजेंसी, 2019 के 5 महीनों में औसतन 54.4 मिमी बारिश हुई जो 1982 के बाद से सबसे कम है। इससे पहले, यूएन ने कहा था कि उत्तर कोरिया में 1 करोड़ लोग खाने की कमी से जूझ रहे हैं।
read more at भाषा