Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जापान ने टेस्ट की दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन, पकड़ सकेगी 400 किमी/घंटा की स्पीड
short by श्वेता वत्स / on Saturday, 11 May, 2019
जापान ने शिनकानज़ेन ट्रेन के 'ALFA-X' वर्ज़न और दुनिया की सबसे तेज़ बुलेट ट्रेन का परीक्षण शुरू किया है। 400 किलोमीटर/घंटा की अधिकतम रफ्तार वाली यह ट्रेन हफ्ते में दो बार मध्यरात्रि में 280 किलोमीटर तक टेस्ट की जाएगी। यह परिचालन शुरू होने पर 360 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से चलेगी जो चीन की 'फुक्सिंग' ट्रेन से 10 किलोमीटर/घंटा अधिक है।
read more at The Quint