Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जुलाई में भारत की रिटेल महंगाई दर घटकर 3.15% रही
short by नेहा भारद्वाज / on Wednesday, 14 August, 2019
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के दौरान रिटेल महंगाई दर सीपीआई घटकर 3.15% रही जो जून में 3.18% थी। गौरतलब है, रिटेल महंगाई दर लगातार 12वें महीने आरबीआई के 4% लक्ष्य से नीचे है। दरअसल, खाद्य पदार्थों व तेल की कीमतों में नरमी के कारण रिटेल महंगाई नवंबर 2013 से 12.17% के स्तर से नीचे आ रही है।