Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पिछले 5 साल में शहरी को-ऑपरेटिव बैंकों में ₹220 करोड़ की धोखाधड़ी हुई: आरबीआई
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / on Monday, 27 January, 2020
आरबीआई के अनुसार, पिछले 5 साल में शहरी को-ऑपरेटिव बैंकों से जुड़े धोखाधड़ी के करीब 1000 मामले दर्ज किए गए हैं जिसकी कीमत लगभग ₹220 करोड़ है। बतौर रिपोर्ट, 2018-19 के दौरान ₹127.7 करोड़ के लगभग 181 मामले सामने आए थे जबकि 2017-18 और 2016-17 के दौरान क्रमशः ₹46.9 करोड़ के 99 व ₹9.3 करोड़ के 27 मामले आए थे।
read more at Livemint