Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
पूर्व आईआईटी छात्र के स्टार्टअप ने बनाया चाय डिलीवरी के लिए ड्रोन
short by श्वेता वत्स / on Saturday, 26 May, 2018
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के स्टार्टअप 'टेक-ईगल' ने जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस युक्त ड्रोन बनाया है जो फूड डिलीवरी ऐप के ज़रिए ऑर्डर मिलने के बाद चाय डिलिवर करेगा। 2 किलोग्राम तक का वज़न उठाने में सक्षम यह ड्रोन 2-10 किलोमीटर क्षेत्र के अंदर ही चाय पहुंचा सकेगा। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र विक्रम सिंह ने 2015 में 'टेक-ईगल' शुरू किया था।