Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
महिंद्रा की पिनीनफरीना ने पेश की 'दुनिया की सबसे तेज़' इलेक्ट्रिक हाइपरकार
short by श्वेता वत्स / on Wednesday, 6 March, 2019
महिंद्रा के स्वामित्व वाली वाहन कंपनी ऑटोमोबिली पिनीनफरीना ने 'जेनेवा मोटर शो' में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक 'Battista' हाइपरकार पेश की है जो 2 सेकेंड के भीतर 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह दुनिया की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक हाइपरकार बताई जा रही है। सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर तक चलने में सक्षम इस हाइपरकार की टॉप-स्पीड लगभग 402 किलोमीटर/घंटा है।
read more at Times Now