Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
लॉकडाउन के चलते मई में यात्री वाहनों की बिक्री 87% घटी: एफएडीए
short by रौनक राज / on Thursday, 11 June, 2020
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (एफएडीए) के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते इस साल मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 86.97% घटकर 30,749 इकाई रह गई जो मई 2019 में 2,35,933 इकाई थी। वहीं, मई 2020 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 88.8% घटकर 1,59,039 इकाई रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में 14,19,842 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी।
read more at भाषा