Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
वाराणसी में पॉलीथीन उपयोग और मोरंग खुले में रखने पर लगेगा कितना जुर्माना?
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 23 April, 2019
वाराणसी में राष्ट्रीय हरित न्याय प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश के बाद सड़कों पर मलबा फेंकने या मिट्टी-मोरंग-बालू रखने पर ₹50,000 जबकि पॉलीथीन इस्तेमाल करने पर ₹25,000 तक का जुर्माना लगेगा। एनजीटी के आदेश के तहत, 1 किलोग्राम से ज़्यादा पॉलीथीन मिलने पर ₹25,000, 500 ग्राम से एक किलोग्राम पॉलीथीन मिलने पर ₹5,000, 100-500 ग्राम पॉलीथीन मिलने पर ₹2,000 जुर्माना लगेगा।